
बीजपुर , सोनभद्र ।एनटीपीसी रिहन्द की चार नम्बर यूनिट की टर्बाइन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण 500 मेगावाट के उत्पादन वाली क्षमता की एक यूनिट लगभग दो महीने से बन्द पड़ी होने के कारण एनटीपीसी को अब तक करोड़ो रुपये के चपत लगने का अनुमान बताया जा रहा है। प्राप्त खबर के अनुसार एनटीपीसी रिहन्द की चार नम्बर यूनिट में 500 मेगावाट विधुत उत्पादन क्षमता वाली एक यूनिट लगभग 50 दिनों से बन्द पड़ी है । बताया जाता है कि 15 जून 2019 से चार नम्बर यूनिट नियमित अनुरक्षण कार्य के लिए शेड डाउन पर चली गयी थी हलाकि तय समय पर जिसका कार्य 20 जुलाई 2019 को सम्पन्न भी हो गया पुनः 21 जुलाई को उक्त यूनिट को विधुत उत्पादन लोड़ पर आना था लेकिन अचानक टर्बाइन में आई खराबी के कारण चार नम्बर यूनिट अनुरक्षण के पूर्ण होने के बाद भी बन्द पड़ी है । सूत्रों पर भरोसा करें तो अनुरक्षण कार्य पूरा होने के बाद भी लगभग 50 दिन ब्यतीत होगये लेकिन उक्त यूनिट को प्रबन्धन चालू कराने में अभी तक असफल रहा है और बन्द पड़ी यूनिट उत्पादन पर नही लौट पाई है। जिसके कारण एनटीपीसी को करोड़ो रूपये का अभी तक चपत लग चुका है। हलाकि इसबाबत पीआरओ प्रशांक चंद्रा से जब जानकारी मांगी गई तो उन्हों ने अपने को नया बताते हुए इस प्रकार की जानकारी से अन्विज्ञयता प्रकट की तो इसबाबत कार्यकारी निदेशक ए. के.मुखर्जी से जब जानकारी माँगी गयी तो उन्हों ने कहा कि उक्त यूनिट अनुरक्षण में गयी थी कुछ फाल्ट भी आया है कार्य प्रगति पर है जल्द ही बन्द पड़ी यूनिट नंबर चार को चालू करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal