डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय वैष्णो मंदिर के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग किनारे खुले में ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत विभाग आम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।

लोगों ने तत्काल यंहा से हटाकर ट्रांसफार्मर अन्यत्र लगाने की मांग की है।
बगैर बैरीकेटिंग के रखे उक्त ट्रांसफार्मर के करंट लगने से अभी तक आधा दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है बरसात के मौसम में हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। इसके बाद भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है जबकि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रखने के लिए तमाम नियम बनाए गए हैं। इनमें ट्रांसफार्मर को चबूतरे पर रखना चाहिए। ट्रांसफार्मर में आने वाली सप्लाई के तारों में गार्डिंग लगा होना आवश्यक है। ट्रांसफार्मर को जाली के घेरे में रखना जरूरी है लेकिन, विभाग द्वारा नियमों से खिलवाड़कर ट्रांसफार्मर रख दिया गया है। जिससे इसके नजदीक आने जाने वाले लोगों को करंट लगने का भय बना रहता है बच्चों को भी चपेट में आने की संभावना बनी रहती है।रामबरन चौहान ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के करेंट कि चपेट में आने से कुछ माह पूर्व एक गाय की मौत हुई थी आज फिर एक गाय की मौत हो गई अभी तक हमारी दो गायों की मौत करंट लगने से हो चुकी है घर के सामने ट्रांसफार्मर होने के कारण हमेशा भयभीत रहते हैं उन्होंने कहा कि वैष्णो मंदिर में दर्शन पूजन के लिए दूर दूर से आने जाने वाले श्रद्धालु भी यंहा से आते जाते हैं आस पास माला फूल प्रसाद कि दुकानें लगी रहती हैं अगर समय रहते ट्रांसफार्मर को यंहा से हटाकर दूसरी जगह नहीं शिफ्ट किया गया तो कभी भी बडा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी मृत्युंजय सिंह, शिव बाबू, राजेश जायसवाल, विमल, पिंटू पटेल, मुन्ना गुप्ता ,प्रदीप, महेंद्र शर्मा, उपेंद्र पांडे,दीपक मिश्रा, प्रदीप जयसवाल आदि ने जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को अन्यत्र लगाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal