मिर्जापुर। प्रदेश के उर्जा एवं वैल्पिक उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को सघन पल्स पोलियों अभियान का जनमानस में जागरूकता पैदा करने हेतु निकाली गई रैली का समापन किया।
जिला महिला चिकित्सालय परिसर में रैली के समापन अवसर पर राज्यमंत्री ने उपस्थित लोगों में राष्ट्रीय कार्यक्रम में बढ़चढ़वकर हिस्सा लेने की अपील की। जिससे सघन पल्स पोलियों अभियान की शात प्रतिशत सफलता मिल सके। जनमानस में जागरूकता पैदा करने हेतु मण्डलीय चिकित्सालय परिसर से रैली निकाली गयी। जिसका शुभारम्भ प्रमुख चिकित्साधिक्षक डा0 आलोक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो विभिन्न मोहल्लों से होते हुये महिला चिकित्सालय पहुंचकर समाप्त हुयी। इस अवसर पर सी0एम0ओ0 डा0 ओ0पी0 तिवारी ने अभिभावकों से अपील किया कि 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराका पिलाकर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग करें जिससे जनपद का एक भी बच्चा इस अभियान में छूटने न पाये।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जीरो से ापांच वर्ष तक के कुल 393416बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में 762 पोलियों टीम द्वारा निर्धारित पांच दिनों तक घर-घर सम्पर्क कर छूटे हुये बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिये जनपद में कुल 1843 बूथ बनाये गये है। इस कार्य के लिये 48 टाजिट व मोबाइल टीम का गठन किया गया है। इसके लिये लगभग पांच हजार स्वास्थ्यकर्मी व 240 पर्यवेक्षक लगाये गये है।
आयोजित रैली व समापन समारोह में अपर शोध अधिकारी डा0 पी0के0 पाण्डेय, राकेश कुमार राय, पंकज कुमार के अलावा चिकित्सक एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री मौजूद रहे।