सोनभद्र। उत्तर मध्य रेलवे के चुनार से चुर्क तक कराये गए विद्युतीकरण के कार्यो का आज रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन दानापुर के सीआरएस अभय कुमार राय ने स्पेशल निरीक्षण यान से जांच किया। चुर्क रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी कमिश्नर द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन का पूजा पाठ के बाद चुर्क स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन रवाना हुई और साथ मे मण्डल रेल प्रबंधक सहित कई उच्च रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे। रेल मण्डल प्रबन्धक ने बताया कि चुर्क से चोपन तक अभी विद्युतीकरण नही की गई है,
जिसे अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इस तरह नवम्बर तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रेल इंजन का संचालन चालू कर दिया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम अभिषेक कुमार ने कहा कि चुर्क से चुनार तक रेलवे ट्रैक से सटे पेड़ को हटाने का काम वन विभाग से होना है।
निजी कम्पनी के अधिकारी को ओवर ब्रिज व प्लेटफार्म का काम पूरा नही होने पर फटकार लगाई और जल्द से जल्द पूरा करने का दिया निर्देश। इसके साथ ही डीआरएम ने चुनार से चोपन तक दोहरीकरण के सवाल पर कहा कि अभी इसकी कोई प्लांनिग नही है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से काफी दिक्कतें है। इसके साथ ही अहरौरा से सोनभद्र तक रेलवे लाइन के कार्य पर कहा कि व्यवसायिक कॉरिडोर बनाने के लिए कार्य होना है जिसका सर्वे कराया जा रहा है।
वही सीआरएस अभय कुमार ने कहा कि चुनार से चोपन तक विद्युतीकरण होना है लेकिन अभी तक सिर्फ चुर्क तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया है। जिसका आज निरीक्षण किया जा रहा है यह कार्य नार्थ ईस्ट द्वारा कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal