चार माह से भुगतान न होने से 500 मजदुरो के सामने रोटी का संकट
कठौन्धी से जवारी डाड़ तक 40 किमी के बीच निर्माण ठप
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
झारखण्ड के गड़वा से यूपी के चोपन के बीच रेलवे के दोहरी करण कार्य मे कोतवाली दुधी के कठौन्धी से जवारी डाड़ के बीच सुक्रवार को दर्जन भर ठेकेदारों ने चार माह से भुगतान न होने से परेशान होकर काम रोक दिया है भुगतान के अभाव में पांच सौ मजदूर भी प्रभावित हुए है।पेटी ठेकेदार अशोक मेहता,एम अंसारी ,प्रेम ,अरबिंद ,धर्मेंद्र का कहना है कि निर्माण दायी संस्था जी ड़ी सी एल ने पिछले चार माह से भुगतान नही किया है ।जिससे निर्माण में लगे 500 सौ मजदुरो को साप्ताहिक खुराकी भी बन्द कर दिया गया है जिससे मजदुरो के सामने रोटी की समस्या उत्तपन्न हो गयी है।मजदुर पैसे के अभाव में काम छोड़ कर घर जाने लगे है।उपरोक्त ठेकेदारों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मामले को संज्ञान में ले और मजदूरी भुगतान कराने का आदेश कंपनी को करे।आरोप लगाया कि कम्पनी का प्रबंधक पेटी ठेकेदारों को धमकी देकर काम कराने का प्रयास करता है। मामले को ले कर कंपनी के जन सम्पर्क अधिकारी ड़ी के दुबे,प्रबंधक आर के सिंह से संपर्क करने की कोसिस की गई पर दोनों ने फोन नही उठाया न ही मैसेज का जबाब दिया।