सोनभद्र। राबर्ट्सगंज तहसील परिसर में आज राजस्व संग्रह अमीन संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान लालजी उपाध्याय संग्रह अमीन तहसील राबर्ट्सगंज को अकारण निर्दोष हटाए जाने के बावजूद जबरदस्ती निलंबित किए जाने के प्रतिशोध स्वरूप पूर्व में 9 जुलाई 2019 को समस्त संग्रह अमीन कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे थे ।

तत्कालीन जिलाधिकारी ने 10 जुलाई 2019 को वर्तमान में निलंबन वापस करने की सहमति पर बहिष्कार समाप्त किया गया था, किंतु अभी तक निलंबन वापस ना होने की दशा में 22 अगस्त को उप जिलाधिकारी को स्मरण पत्र देते हुए 30 अगस्त तक निलंबन तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वापस ना होने पर आज समस्त संग्रह अमीन निलंबन वापस ना होने तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लेते हुए राबर्ट्सगंज तहसील परिसर में कार्य बहिष्कार कर धरना दिया।

जिसमें तहसील के समस्त संग्रह अमीन एवं अनुसेवक उपस्थित रहे। कार्य बहिष्कार की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अजय पाठक व संचालन संतोष द्विवेदी ने किया। धन्य प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष क्रांति उपाध्यक्ष ,शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ पाठक ,जिला महामंत्री विनोद कुमार यादव, राकेश चतुर्वेदी, उमेश मिश्र, गंगा प्रसाद, शिव गोविंद गिरी ,विनय गुप्ता ,लालजी उपाध्याय, बाल गोविंद दुबे ,मुरली देव पांडे, राम लोरी ,राजकुमार, रामजी यादव ,रामा चौहान ,मणिशंकर पांडेय समेत समस्त अनुसेवक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal