ड़ी जी पी के आदेश के बाद सक्रिय हुई पुलिस दी चेतावनी
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
बच्चा चोर की घटना अब तक अफवाह साबित हुई है ऐसे में किसी के साथ मारपीट किया गया तो जेल के साथ रासुका जैसी कारवाही की जाएगी।म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने ग्राम प्रधानो और संभ्रांत नागरिकों से अपील किया है कि बच्चा चोरी की कही कोई घटना नही हो रही है।यह अफवाह है और शक में मारपीट किया तो कड़ी कार्यवाही होगी।कहा है कि कोई संदिग्ध महिला या पुरुष दिखता है तो 100 पुलिस या 1090 पर फोन कर सूचना दे।बताया कि प्रदेश के पुलिस मुखिया ने भी आदेश जारी किया है साथ ही सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की बात कही है।श्री सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।किसी ने इसके जरिये भी अफवाह फैलाया तो उसकी खैर नही होगी।कहा कि ग्रुप में इस तरह के झूठी खबर न फैलाये।फिलहाल क्षेत्र में बच्चा चोर को लेकर कोई अफवाह फैलाने और मार पीट की घटना नही घटी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal