वैनी सोनभद्र।( सुनील शुक्ला )रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में मेन रोड पर 11 हजार बोल्टेज बिजली के तार के चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलसा स्थिति गम्भीर जिला अस्पताल में भर्ती। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के परबिंद पुत्र हीरालाल मौर्या 28 वर्ष निवासी तेलाड़ी सेमरिया ट्रक ड्राइबर वैनी मेन रोड पर ट्रक खड़ी कर ट्रक के ऊपर सामान देखने के लिए चढ़ा था कि ऊपर लटक रहे 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आकर ट्रक से नीचे गिर गया जिसे अगल बगल के लोगो ने वैनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। क्षेत्र वासियों ने विजली विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई साल पुराना लोहे का तार होने की वजह से अधिकांश जगह तार काफी नीचे लटक रहे हैं आएदिन तार पोल से टूट कर गिरता रहता है जिसकी वजह से हमेशा इस तरह की घटनाएं घटती रहती है। विभाग बिल तो समय से वसूल रहा है पर क्षेत्र की समस्याओं से अनजान बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal