बीजपुर(सोनभद्र ) नधिरा सब स्टेशन से बखरीहवा फीडर को आपूर्ति की जाने वाली दर्जनों गांवों की बिजली पिछले 24 घण्टे से बाधित चल रही है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात 11 हजार एचटी लाइन का तार टूट कर इंजानी गाँव के पास गिर गया था और रात में बारिश और गरज चमक के साथ लाइटिंग हो रही थी जिसके कारण कर्मियों ने गिरे तार को उठाना मुनासिब नही समझा लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को भी समूचे दिन जर्जर तार जस के तस जमीन पर ही पड़े रहने के कारण इलाके के दर्जनों गाँवो में जन्माष्टमी पर्व पर भी लोगो के घरों और मन्दिरो में अंधेरा पसरा रहा।बिभाग की लापरवाही के कारण जन्माष्टमी पर जगह जगह हुए सजावट मात्र शो पीस बने रहे बिभाग की लापरवाही को लोगो ने कोशते हुए उच्चाधिकारियों को फोन कर नाराजगी दर्ज कराई है। गौरतलब हो कि इसके पहले भी रक्षा बंधन और सावन के शिवरात्रि पर्व पर भी बिजली धोखा दे चुकी है । सरकार जहाँ पर्व पर समूचे दिन रात बिजली उपभोक्तओं को देने का फरमान कर रक्खी है वही बिभाग के लापरवाही की भेंट सरकार का आदेश चढ़ने से आम जन में खासा गुस्सा ब्याप्त है। लोगो ने बखरीहवा फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति को तत्काल बहाल किये जाने की माँग की है। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार से बात करने की कोशिश की गईं तो उन्हों ने हड़ताल का हवाला देकर कोई भी बर्जन देने से इनकार कर दिया। उधर लाइन मैन संदीप का कहना है कि बहुत पेड़ गिरे है तथा कई जगह तार टूट कर गिर गया है जिसके कारण आपूर्ति बंद है जब कि इलाके में दो दिन से नतो आधी आयी है और नहीं भारी बरसात हुई है बावजूद फाल्ट के नाम पर लोगो का शोषण उपभोक्ताओं के समझ से परे है।