डीजे संचालकों के साथ कोतवाल ने किया बैठक,दिया आवश्यक निर्देश

दुद्धी।(भीमकुमार) यूपी में डीजे बजाने पर हाईकोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि डीजे को किसी भी तरीके से या किसी भी कार्यक्रम में नहीं बजाया जा सकेगा। यानी डीजे पर पाबंदी पूर्ण रूप से की गई है। यह बड़ा फैसला ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते दायरे की वजह से एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया है। हालांकि, अदालत के इस फैसला का बेहद ही व्यापक प्रभाव होगा। अब चाहे शादी-ब्याह हो या त्योहारों की धूम, जुलूस हो या धार्मिक यात्राएं हर जगह डीजे पर पाबंदी होगी। जिसे त्योहार के मद्देनजर आज कोतवाली परिसर में सभी कस्बे के डीजे संचालकों के साथ कोतवाल अशोक सिंह ने आवश्यक निर्देश दिया कि किसी भी तरह का डीजे का उपयोग नही करेंगे। अगर डीजे का उपयोग करते हुए पकड़ा जाएगा। तो आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।

Translate »