परिजनों ने ईलाज मे लापरवाही का लगाया आरोप।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)
बभनी। विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में बीजपुर थाना क्षेत्र से आई गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई
मृतक महिला के परिजनों ने हास्पिटल स्टॉफ पर लापरवाही व समय से दवा ना करापाने का आरोप लगया है। कि मृतिका बीजपुर थाना क्षेत्र के अंजानी गांव के निवासी सीता देवी 22 वर्ष गर्भवती महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने समय पर न दवा दिया ना ही महिला को ठीक से ईलाज किया मृतक गर्भवती का यह पहला बच्चा था घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। इस संबंध में जब
सामुदायिक स्वास्थ्य के अधिक्षक गिरधारी लाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मृतक गर्भवती महिला 21अगस्त को रात बारह बजे भर्ती हुयी थी और आज सुबह चाय बिस्कुट खाने के पश्चात सुबह तक महिला बिलकुल सही थी । डाक्टर का कहना हैं कि इसे हल्का बुखार था जिसका जांच भी करावाया गया था। अचानक महिला की मौत से ऐसा लगता है कि शायद हृदय गति रुक जाने के कारण ये उसकी मौत हो गई और उसे पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया गया है बाकी बात का पता तो जांच के बाद ही चल सकेगा । ईलाज मे किसी तरह की लापरवाही नही हुई हैं ।
लोगों की माने तो बभनी चिकित्सालय अपने लापरवाही के लिये पुरे जिले मे प्रसिद्ध हैं ।डॉक्टर व नर्स कभी भी समय कर नही आते ।और नही मरीजों का ठीक से ईलाज ही करते है ।