आवारा पशुओं को नगर पंचायत कर्मचारियों ने खदेड़कर ले गए गौशाला

दुद्धी।(भीमकुमार) कस्बे में आज शाम बुधवार को नगर पंचायत में घूम रहे आवारा पशुओं को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बाजार से खदेड़कर जलनिगम में बने गौशाला में पहुँचाया। नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी ने बताया की महीनों दिनों पूर्व में भी आवारा पशुओं को नगर पंचायत से खदेड़कर ले जाया गया था। आवारा पशुओं के वजह से आये दिन कस्बे में दुर्घटनाए हुआ करती थी और कस्वे के सब्जी व्यापारियों को कॉफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे सरकार ने इस योजनाओं को बनाया जिसे अमल में लाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज कस्बे के सभी आवारा पशुओं को ले जाकर गौशाला में रखा जाएगा। और पशु स्वामी से लिखित रूप से लिया जाएगा कि आज के बाद कभी आवारा पशु को नही छोड़ेंगे। अगर दुबारा पाया जाता है तो एफआईआर दर्ज कर दिया जाएगा।

Translate »