
म्योरपुर- सोनभद्र (विकास अग्रहरी) आज बुधवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में कृष्णजन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी के बैठक आयोजित की गई।बैठक में जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण की झांकियों के संदर्भ में लोगो से जानकारी ली गयी।श्रीकृष्णजन्माष्टमी का त्यौहार आपसी सदभावना के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया।उन्होंने आगे कहा कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में कुछ लोगो ने क्षेत्र में गांजा की बिक्री होने की बात कही जिसपर थानाध्यक्ष ने जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कही।इस दौरान ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,एस आई काशीसिंह कुशवाहा,ग्राम प्रधान रामसुधार,गौरीशंकर सिंह,मेवालाल,मनीष कुमार,लालबाबू,नागवंत प्रसाद जायसवाल, श्यामचरण तिवारी,अजय कुमार,संतोष कुमार केशरी,दिनेश जयसवाल इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal