
दुद्धी-(भीमकुमार) हाथीनाला मन्दिर के पास लगा हुआ हैंडपंप लगभग एक महीने से खराब पड़ा हुआ है ।इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। खण्ड विकास अधिकारी को कई बार जानकारी दी गई लेकिन न तो वह सुन रहे हैं और ना ही उनके ग्राम विकास अधिकारी ही सुन रहे हैं ।ग्राम प्रधान का कहना है कि बनवा देंगे लेकिन अभी तक नहीं बना।विदित हो कि कई गांवो के लोग यात्रा करने के लिए रॉबर्ट्सगंज, बनारस, इलाहाबाद, मिर्जापुर आदि अन्य स्थानों पर जाते है और हाथीनाला स्टैण्ड पर 5 मिनट के लिए सभी सवारी वाहन रुकते है और फ्रेश होकर नाश्ता पानी करते हैं लेकिन हैंडपंप खराब होने के कारण पानी की समस्या ज्यादा हो गई है।यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही हैं । लोगो ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है कि शीघ्र ही इस हैंडपंप को मरम्मत कराकर चालू कराया जाए जिससे लोगो को कठिनाई न हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal