
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आगरा दौरे से एकदिवसीय सीरीज जीतकर आने वाली सीपीपी सोनभद्र क्रिकेट टीम को अनपरा कॉलोनी स्थित सीआईएसएफ मैदान में वरिष्ठ पत्रकार आरपी सिंह द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा जिस तरह से जनपद के खिलाड़ियों को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं वो एक बहुत बड़ी बात है इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए । लव वर्मा ने बताया कि 5 मैचों की सीरीज में आगरा को 3-0 से हराकर सीपीपी सोनभद्र के क्रिकेटरों ने जनपद का नाम रोशन किया एवं इस तरह के कार्यक्रम करने से खिलाड़ियों का मनोबल बहुत बढ़ता है । इससे पूर्व मैत्री मैच एकदिवसीय इनिंग्स का खेला गया जिसमें विश्वजीत सिंह को मैन ऑफ दी मैच एवं सनी को प्लेयर ऑफ दी डे का पुरस्कार दिया गया । सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में सुनील गुप्ता(कप्तान),ऋषभ(उप कप्तान),रविरंजन,श्वेताभ,कश्यप,शौर्य, रचित,आरिफ,आयुष चंद्रवंशी,अनिकेत,आयुष सिंह,अलकमा,रवि,विवेक,डब्लू,अनिल,अभिषेक,विश्वजीत,प्रियम,विवेक,सनी एवं धीरज,अमित शर्मा रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal