दुद्धी(भीमकुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के औराडंडी गांव के निवासी एक अधेड़ दो तीन दिनों से गायब अभी तक घर नही लौटा परिजनों में हड़कंप मच गया। कनहर नदी में डूबने से मौत की आशंका परिजनों ने हत्या की आशंका व्याप्त किया है। बताया जाता है कि औराडंडी गांव निवासी मंगरु गोंड़(55वर्ष)पुत्र सरनाम ओझा सोखा का काम करता था| बताया जाता है कि इसी सिलसिले में वह रविवार को कनहर नदी पारकर करके पगडेवा गया था| वहां दिनभर रहने के बाद रात में अपने घर के लिए पैदल निकल पड़ा| उसे कुछ लोग नदी तक छोड़ने भी आये थे| इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला| उसकी पत्नी का कहना था कि वह अक्सर गांव से दो-तीन दिन के लिए चले जाते थे| मंगलवार तक जब उनका कोई खोज खबर नहीं मिला तो वह पता लगाने लगी| जिस आदमी के यहां वह कह कर गये थे,वह बताया कि वे तो उसी रात को चले गए थे| अनहोनी की आशंका पर महिला ग्राम प्रधान के साथ मामले से विंढमगंज थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए पति के हत्या करने की आशंका जता रही है। पुलिस मामले की पड़ताल के लिए टीम गठित कर उसे गांव भेजने के साथ ही संदिग्ध से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal