
शव यात्रा में शामिल लोगों ने डीजे बजाने का किया था विरोध: पथराव में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त, त्यागी बाबा अनशन पर बैठे।
लखनऊ। सीतापुर जनपद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में गोला गोकरननाथ से जल चढ़ाकर घर वापस लौट रहे कांवड़ियों पर ग्राम पंचायत मितौरा में कुछ अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया, मारपीट में एक कांवड़िये को काफी चोट आई जिसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां उसकी मृत्यु होने की खबर यहां पहुंचने के बाद लोगों में भारी रोष फैल गया है। इसको लेकर तथा कल कांवड़ियों पर हुए हमले के विरोध में त्यागी बाबा रामपुर मथुरा में मुरलीधर मंदिर के पास अनशन पर बैठ गए हैं, बाबा के साथ ही अनेक ग्रामीण भी उनके समर्थन में व सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।
बताते चलें कि कल जब भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर कांवड़िये डीजे बजाते हुए लौट रहे थे तभी दूसरे समुदाय के एक युवक की शव यात्रा उधर से गुजरी, उन लोगों ने डीजे बंद करने को कहा जिस पर कांवड़ियों ने डीजे बंद भी कर दिया जब आगे जाकर कांवड़िये फिर से डीजे बजाने लगे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने कांवड़ियों पर हमला बोल दिया इसके बाद दोनों ओर से हुए पथराव व मारपीट में कई लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां से आज सुबह उसकी मौत होने की खबर यहां पहुंचते ही लोगों में भारी रोष फैल गया तथा मुरलीधर मंदिर के महंत त्यागी बाबा अनशन पर बैठ गए। क्षेत्र में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके पर एसपी व अन्य अधिकारी त्यागी बाबा को अनशन समाप्त करने के लिए मनाने में जुटे हुए हैं।
कल हुए बवाल में कांवड़ियों व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया तथा थाने की जीप क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने दोनों ओर के दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal