ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)स्थानीय अम्बेडकर चौराहे पर हर वर्ष की भांति श्रावण मास के अंतिम सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमति देवी व सामाजिक कार्यकर्ता राज सुशील पासवान द्वारा संयुक्त रुप से अम्बेडकर चौराहे पर स्थित भगवान भोलेनाथ को भोग लगाकर आरती पूजन के साथ किया गया।

तदोपरांत श्रद्धालुओ को पूड़ी, सब्जी व बुनिया प्रसाद का वितरण कर भंडारे को प्रारम्भ कराया गया।भंडारे में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया।बता दें कि पिछले कई वर्षों से लगातार सावन माह के अंतिम सोमवार को अंबेडकर चौराहे स्थित शिव भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कराया जाता है।इस मौके पर व्यवस्था संचालन का नेतृत्व कर रहे राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि सावन माह में बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराए जाने का सिलसिला हर वर्ष जारी रहेगा।इस मौके पर नगर अवधेश सिंह, राहुल पांडेय, नवाब चौधरी, राकेश अग्रहरि, नीरज भाटिया, दिनेश गुप्ता, अश्विनी त्रिपाठी, किंकर सिंह, मनोज पटेल, प्रकाश जायसवाल, सुमंत मौर्या, मनोज भारती, रमेश वीडियो, गुड्डू सिंह, धीरज राय, अरविंद राय, के के पांडेय ,पियूष त्रिपाठी आदि शिवभक्त भंडारे में उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal