शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) डाकबम कावरियाँ दोपहर में विजयगढ़ दुर्ग से जलभरकर गुप्त काशी के नाम से विख्यात शिवद्वार धाम 80 किमी० दौड़ कर बाबा के चरणों में जल अर्पित करने के लिए हजारों कावरियाँ रवाना हो चुके हैं।जिसमें प्रथम डाक बम जब धर्मशाला चौक से निकले तो शिवभक्त को नगरवासियों के द्वारा फूलों और रुपयों का माल्यार्पण किया और पुरस्कृत भी किया उपरांत डाकबम जलाभिषेक करने के लिए दौडते हुए बाबा के दर्शन के लिए हाथों में छडी और सीटी बजाते हुए धाम की तरफ रवाना हो चुके हैं।विजयगढ़ दुर्ग से लेकर जगह-जगह शिवभक्तों के द्वारा डाकबम कावरियाँ के लिए फल,पानी,दवा इत्यादि की व्यवस्था की गई है और साथ ही गांव गिराव से महिला, पुरुष और बच्चे उनके उत्साहवर्धन के लिए खडे होकर हर हर महादेव से उनका स्वागत कर रहे हैं। पुलिस प्रसाशन जगह जगह मुस्तैदी से डाकबम कावरियाँ के लिए सहायता के लिए लगे हुए हैं।