सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के बभनी -अम्बिकापुर मार्ग के असनहर गांव मे ट्रक व बोलेरो की टक्कर मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये।घायलो मे दो की हालत नाजुक बनी हुई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा घण्टे मसक्कत के बाद गाडी मे फसे लोगो को निकाला।

रेनुकूट -अम्बिकापुर मार्ग के असनहर गांव मे रविवार की भोर तीन बजे के लगभग ट्रक और बोलेरो गाड़ी की टक्कर मे मौके पर बोलेरो चालक की मौत हो गयी। वही बोलेरो में सवार नौ लोग घायल हो गये।ट्रक रेणुकूट से अम्बिकापुर की तरफ जा रही थी और बोलेरो जमगडी मध्य प्रदेश से भदोही जा रही थी, कि अचानक असनहर गाँव के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।बोलेरो मे सवार बच्चे भदोही आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे थे।

घटना मे मौके पर विजेन्द्र वैश्य 22 पुत्र काशी राम वैश्य निवासी मनिहारी थाना बरगवां जिला सिगरौली की मौत हो गयी ।वही घायल मुकेश कुमार 22 वर्ष पुत्र लालबहादुर निवासी जमगडी थाना सरई,सन्तोष कुमार 23 वर्ष पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी जमगडी ,पवन कुमार 19 वर्ष पुत्र बन्धु प्रसाद निवासी जमगडी,ललन 20 वर्ष पनिका पुत्र बबुआ राम पनिका निवासी जमगडी ,पुष्प राज 21वर्ष पुत्र भईयालाल निवासी खनुआ थाना सरई ,अनिल कुमार 20 वर्ष श्यामलाल जमगडी ,राजेश पनिका 21वर्ष जय प्रसाद निवासी जमगडी ,दिनेश कुमार पुत्र 23 वर्ष शिवशंकर वैश्य जमगडी ,राजकुमार 20 वर्ष गुरू प्रसाद जमगडी ,जिसमे से अनिल व सन्तोष की हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है।दिनेश व राजकुमार को मामुली चोट आयी।मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रणजीत सिह ने घण्टो मसक्कत के बाद बोलेरो मे फसे युवकों लोगो को निकाला और बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद सात लोगो को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।चिकित्सक वरूणानिधि ने बताया की दो की स्तिथि नाजुक है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal