गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)बसकटवाँ मोड़ पर ग्रामीण इकट्ठा हो कर और बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए विभाग का पुतला मुख्य मार्ग पर ही फूँक कर विरोध जताया।
क्षेत्रवासियों का आरोप रहा कि विगत चार छ माह से गुर्मा फीडर की सप्लाई का सबसे बुरा हाल हो गया है।
कोई टाइम सिड्युल नहीं रह गया है और न ही किसी सिड्युल का पालन हो रहा है ।
आये दिन फाल्ट और सीटडाउन आम बात है।लोगो ने कहा वर्तमान मे बिजली विभाग सबसे भ्रष्ट,लापरवाह और बेपरवाह विभाग हो गया है।इस विभाग को न तो अपने कर्मचारी की चिंता है और न ही उपभोक्ता की सहुलियत का ख्याल जिसका सिधा उदाहरण आये दिन संविदा कर्मचारियों की मौत की खबर सुनने में आती है।उपभोक्ता तो रोज कहीं न कहीं सड़कों पर उतरा ही दिखता है ।
आपूर्ति तो सबसे बदहाल स्थिति की दौर में है।दश दश आन लाइन शिकायत के बाद भी15-20 दिन बाद ट्रांसफारम बदला जा रहा है ।
इस मौके पर दया शंकर,संजय रावत,प्रेमशंकर,अभिषेक गुप्ता,सुदामा यादव,शिव प्रसाद पांडेय,संतोष शर्मा,विजय निषाद,रविन्द्र गिरी,जोगेन्द्र गुप्ता,सुनिल मिश्रा,विनोद सिंह , संजय सिंह ,इस्लाम कुरैशी, बबनी देवी,अमीत रावत व दिनेश कुमार आदि उपभोक्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal