नवागत एएसपी ने क्षेत्र के संभ्रांतजनों संग की मीटिंग, जाने हालात

-कानून व्यवस्था से कोई समझौता नही- अभय नाथ त्रिपाठी

दुद्धी/ सोनभद्र-(भीमकुमार) जनपद के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को दुद्धी कोतवाली में क्षेत्रीय संभ्रांतजनों संग मीटिंग कर, हालात पर चर्चा की।बैठक में नगर के अलावा क्षेत्र के दर्जनों गांव से आये जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया।

नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने रामनवमी व मोहर्रम में एन.एच.पर होने वाली अखाड़ा को टीसीडी मैदान पर कराने, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल ने मूर्तियों का विसर्जन बढ़नीनाला में कराने तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.आरके सिंह ने दोनों वर्ग के लंबित मुद्दों पर एक साथ मिल-बैठकर सुलझाने का प्रस्ताव रखा। सदर शमीम अंसारी ने त्योहार को मेल मुहब्बत के साथ मनाने की बात कही।जिस पर एएसपी श्री त्रिपाठी ने शीघ्र ही एसडीएम व सीओ के साथ संभ्रांतजनों की बैठक कराकर,समाधान का आश्वासन दिया।इसके पूर्व उन्होंने उपस्थितजनों से परिचय प्राप्त किया और सावन के आखिरी सोमवार एवं बकरीद त्योहार पर लोगों के विचार आमंत्रित किये।खासकर सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी सुझाव भी मांगे।उन्होंने कहा कि जनपद में नया हूं, लेकिन अनुभव पुराने हैं।आप सभी के सहयोग से पुलिस क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगी।उन्होंने समाज के दोनों वर्ग के अगुवाओं से हुई मैत्रीपूर्ण मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों के बारे में जैसा सुना था,वैसा ही देखने को भी मिला।कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अच्छे हमारी पुलिस संभ्रांतजनों का सम्मान करने एवं अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने को हमेशा तत्पर रहेगी।साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ कोई भी नरमी न बरतने की बात दोहराते हुए,दो टूक में कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नही होगी।चाहे कोई भी क्यों न हो।इस मौके पर अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि, जेबीएस महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, रामलीला कमेटी सचिव आलोक कुमार,प्रधान मुख्तार,फणीश्वर जायसवाल,प्रधान रामवृक्ष,सादिक हुसैन समेत दर्जनों मानिन्द लोग उपस्थित रहे।

Translate »