
क्षेत्र में कोई भी शान्ति भंग किया तो होगी कड़ी कार्यवाही
चोपन।आगामी त्यौहार बकरीद व रक्षाबंधन को लेकर गुरुवार को चोपन थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ 12 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार पड़ रहा और उसी दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रविण कुमार सिंह द्वारा थाने पर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानो व दोनो समुदाय के बुद्धिजीवी व नगर एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न संस्थाओं के लोगो के साथ एक बैठक किया।बैठक ने आगामी त्यौहार बकरीद, श्रावणी सोमवार व रक्षाबंधन पर विशेष चर्चाएं चली जिसमें प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने अंतिम श्रावणी सोमवार व रक्षाबंधन को देखते हुए बकरीद पर होने वाली कुर्बानी में हड्डी मांस को यथा जगह पर मिट्टी में दफनाने के लिए मुस्लिम भाईयो से अपील की।कमेटी के सदस्य व डीजे बजाने वालों को सख्त निर्देश दिए।अतः कोई डीजे बजाने के लिए अपने थाना क्षेत्र से बाहर जाता है तो इसकी सूचना थाने पर देकर ही जाय और त्योहार को मिल-जुलकर शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आगाह किया।कहा कि अगर किसी भी समुदाय का ब्यक्ति शान्ति भंग करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सके और अमन-चैन बरकरार रहे।बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली,जामा मस्जिद सदर जनाब लल्लन कुरैशी,सेक्रेटरी महफूज आरिफ,मारकुंडी प्रधान सरवर कुमार,केवटा प्रधान नन्दलाल ,सलखन प्रधान मजनू शाह,सलीम खान ,असलम ,शमीम हैदर, सुनील सिंह,छोटेलाल, राजेंद्र कुमार, सावित्री देवी, ओमप्रकाश प्रजापति, नरसिंह कुशवाहा, रमाकांत पाल वही चोपन कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह, डाला चौकी इंचार्ज चन्द्र भान सिंह, गुरमा चौकी इंचार्ज जयशंकर राय आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal