घोरावल -युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के डॉ0 भीमराव अंबेडकर शिक्षण संस्थान विद्यालय में बीते मंगलवार को देर रात तक 101 दीपक प्रज्वलित करके कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाए जाने की खुशी में पटाखा फोड़कर तिरंगा फहराकर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुरुवात गाँव के बुजुर्ग सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता श्री स्वामीनाथ भारती व छविनाथ पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया।श्री दीक्षित ने केंद्र सरकार के इस फैसले को सराहा और देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई भी दिये।उन्होंने ने कहा कि 72 वर्षो से हमारा देश कश्मीर के बिना अधूरा था। जब तक कश्मीर पर धारा 370 अनुच्छेद व 35 ए लगा हुआ था तब तक हमारा देश खण्ड भारत के रूप में था।अब जाकर हमारा देश अखण्ड भारत बना है।जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर रोक लगेगी
और पूरा भारत में एक संबिधान और एक कानून व्यवस्था लागू होगी पुरे देश का सर्वांगीण विकास होगा हर एक गरीब तपके तक विकास की एकता की डोर पहुचेगी।वही डॉ0भीमराव अंबेडकर शिक्षण संस्थान के प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार भारती ने कहा कि पाँच अगस्त दो हजार उन्नीस का दिन हर एक भारतीयों के लिए यादगार का गौरवपूर्ण दिन रहेगा इतिहास के पन्ने पर अंकित किया जायेगा आने वाले समय में जिस प्रकार से हमलोग देश के महापुरुषो के बलिदान को याद करते हैं। देश को कब आजादी मिली उस दिन को आज भी हमलोग पन्द्रह अगस्त या छब्बीस जनवरी के माध्यम से याद करते हैं। ठीक उसी प्रकार से इस दिन को भी लोग संपूर्ण स्वतंत्रता दिवस के रूप में जानेंगे।इस मौके पर न्याय पंचायत सिरसिया ठकुराई के अध्यक्ष श्री अजीत पटेल चन्दन पटेल राकेश छविनाथ शीतला प्रसाद भोलू अनिल उमेश समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।