
नई दिल्ली/पटना.प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार की शाम ट्वीट कर कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बातकर विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई है। केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रही है और हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।”
बिहार में बाढ़ से 13 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और पश्चिम चंपारण बाढ़ के पानी से तबाह है। इस बाढ़ से अब तक 127 लोगों की मौत हुई है, जबकि 85 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इन जिलों की कई सड़कें पानी से लबालब भरी हैं तो खेत जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग या तो ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी बाढ़ के कारण ठप्प है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal