ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने सोमवार को पीजी कॉलेज चौराहे पर जिला प्रशासन का प्रतीकात्मक पुतला दहन विरोध जताया | विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विपुल शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों परिषद ने सडयक निर्माण कम्पनी चेतक की लापरवाहीयों को उजागर करते हुए डीएम को पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की थी लेकिन आश्वासन के बावजूद भी कम्पनी धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है |परिषद के जिला सदस्यता प्रमुख संकट मोचन झा ने कहा कि बेलगाम कम्पनी पर जिला प्रशासन भी मुक दर्शक बना हुआ है जबकि विगत कई वर्ष पहले रावर्टसगंज फ्लाई ओवर पर तीन युवक व एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गयी थी यदि कम्पनी पर्याप्त लाइटें व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करायी होती तो शायद इस दिलदहला देने वाली घटना से बचा जा सकता था | पुन: ऐसी कोई घटना न हो आवश्यक संसाधनों को मुहैया कराया जाना चाहिए | कार्यकर्ता की प्रमुख मॉगों में डाला वैष्णो मंदिर से बग्घा नाला तक सड़क कार्य अधूरा है जिसको अविलम्ब पुरा कराया जाये | मुख्य सड़क पर पड़ने वाले सभी फ्लाई ओवरों पर लाइटें लगायी जाये | काटे गये लाखों वृक्षों के स्थान पर पौधारोपण किया जाना सुनिश्चित कराया जाये | सड़क कार्य पुरा न होने की दशा में वसुले जा रहे टोल टैक्स बंद किया जाये | पुतला दहन करते समय जिला प्रमुख कुमार सौरभ सिंह, छात्र नेता दानिश खान, संकट मोचन, मनीष अग्रवाल, जाहिद, सुनील जायसवाल, अविनाश जयसवाल, शुभम पासवान, चंदन, परवेज अहमद, सूरज पांडेय, हामिद, खुर्शीद विवेक मौजुद रहे |