लवकुश शर्मा
हंडिया। हंडिया थाना क्षेत्र के बजहा मिश्रा बस्ती पोस्ट सैदाबाद हंडिया की रहने वाली महिला खुश्बू शर्मा पत्नी रिंकू शर्मा को दिनांक24/7/2019 को मोबाइल पर 6289970621 से एक कॉल आया। बात चीत के दौरान वह बोला हैम बैंक से बोल रहे है आपका ए टी एम खराब हो गया है कृपया अपने एटीएम नम्बर बता दीजिए । महिला ने बिना कुछ सोचे समझे अपना एटीएम नंबर बात दिया और उचक्कों ने महिला के खाते से 22 हजार रुपए उड़ा दिए। महिला आई डी बी आई बैंक शाखा बमैला अजना ईलाहाबाद खाता सांख्य 1895104000039093 की खाताधारक है । एटीएम नंबर बताने के कुछ देर बाद महिला के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 22 हजाररुपये निकाल लिए गए है महिला ने तुरंत शाखा में फ़ोन करके शाखा प्रबंधक को सूचित किया और अगले दिन सुबह ब्रान्च में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला ने थाना प्रभारी निरीक्षक हंडिया से अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि अज्ञात के ख़िलाब रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है और मामले की जांच की जाएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal