
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव और बीजपुर पत्रकारों के बीच प्रेस वार्ता हुई । मूलतः आजमगढ़ के रहने वाले 2001 बैच के तेजतर्रार दरोगा माने जाते हैं।

इसके पूर्व प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव जनपद सोनभद्र क्राइम ब्रांच में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अपने थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त कराना ही मेरा पहला उद्देश्य हैं और अराजक तत्वों पर शिकंजा कसना मेरी प्रमुख प्राथमिकता होगी। अपराधी अपराध करना छोड़ दे या फिर इलाका छोड़ दे नही तो उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा । दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। शासन के निर्देशों के तहत कार्य करके आम जनमानस के अंदर सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा किया जाना उनकी कार्यशैली में है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से डी एस त्रिपाठी, मनोज दुबे,रामजियावन गुप्ता, रविन्द्र श्रीवास्तव, रघुराज सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, रविन्द्र पांडेय,मुकेश अग्रवाल,विजेंद्र सिंह, असफाक कुरैशी शामिल रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal