सोनभद्र। देश के 115 और प्रदेश के 8 अति पिछड़े जिलों में शामिल जनपद सोनभद्र के शैक्षणिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सूबे की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसको देखते हुए समय-समय पर नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी के क्रम में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अब समस्त परिषदीय विद्यालयों में महीने के अंतिम वृहस्पतिवार को फल वितरण करने का नवीन आदेश हुआ है ।
गौरतलब हो की समस्त परिषदीय विद्यालयों में हर सोमवार को फल वितरण का कार्यक्रम किया जाता रहा है, जिसकी वजह से एक तरफ जहां विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है तो, वहीं दूसरी तरफ गरीब आदिवासी बच्चे सप्ताह में 1 दिन फल पाकर अपने पौष्टिक आहार की पूर्ति कर रहे है। ऐसे में सरकार ने जरूरत समझते हुए महीने के अंतिम वृहस्पतिवार को भी फल वितरण करने का आदेश जारी कर दिया है।
जिस के क्रम में आज वृहस्पतिवार को राबर्टसगंज ब्लाक के सैकड़ो परिषदीय विद्यालयों समेत पूरे जनपद सोनभद्र के 1810 प्राथमिक विद्यालय और लगभग 664 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फल वितरण किया गया।