म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा में गुरुवार को एकल विद्यालय के अनुदेशकों ने रैली निकाल पौध रोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।अपील किया कि सभी लोग पौध रोपण करे और जंगल को कटने से बचायें।
ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति गांव गांव जाकर पौध रोपण अवश्य करे।कहा कि गांव को हरा भरा बनाने के लिए खेत के मेड पर फलदार और इमारती पौधे लगाए इससे आर्थिक आमदनी बढ़ेगी और प्रकृति भी सुंदर होगी ,अमरकेश कुमार ने एकल अभियान की रूप रेखा और शिक्षकों संकल्प पौध रोपण का संकल्प दिलाया।मौके पर अमरकेश सिंह,दिनेश गुप्ता,बुद्धिनारायन प्रदीप रमेश राजकुमार, सुमन देवी सरिता,श्री मति यादव, ममता आदि दर्जनो लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal