दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दो फर्जी आईएएस अफसरों को गिरफ्तार किया है।
दोनों खुद को पीएमओ समेत कई अन्य विभागों का अफसर बताकर लोगों पर रौब जमाते थे। पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली ।
खुद को पीएमओ में तैनात वरिष्ठ अफसर बताकर लोगों पर रौब जमाने वाले दो फर्जी आईएएस अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान शिव चौहान (34) और किशन कुमार (40) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को नैशनल स्किल डिवेलपमेंट सेंटर समेत कुछ अन्य प्रमुख सरकारी विभागों के अधिकारी बताते थे।
आम लोगों पर रौब जमाने के लिए ये चमचमाती सफेद कारों में बैठकर घूमते थे, जिन पर भारत सरकार लिखा हुआ था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में कनॉट प्लेट थाने में पुलिस को शिकायत मिली थी कि दो लोग खुद को पीएमओ में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बनाकर सीधे-सादे लोगों पर रौब जमाते हैं।
इन लोगों के पास सरकारी विभागों के फर्जी लेटर हेड, स्टैंप्स और अन्य सामान के होने की सूचना भी पुलिस को मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन पुलिस की एक जांच टीम का गठन किया गया, जिसने जांच के बाद कनॉट प्लेस इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।