चोपन /सोनभद्र – (अरविन्द दुबे)पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशन में महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को चोपन पुलिस द्वारा नगर के रेलवे इंटर मिडियेट कालेज में नारी के सम्मान व सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें सर्वप्रथम महिला थाना रावट्सगंज से आईं सब इंस्पेक्टर सरोजमा सिंह ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी डर भय के निर्भीक होकर अपने विधालय में पठन पाठन करने आंये जहां कहीं भी किसी भी प्रकार की छिंटाकशी या आपको अपमानित करने वाली बात या ईशारेबाजी किसी भी व्यक्ति के द्वारा की जाती है तो तनिक सा भी डरे नहीं तत्काल इसकी सूचना १०९० पर अथवा हैंड्रेड डायल पर दे ताकि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जा सके

उन्होंने कहा कि पुलिस आप की सम्मान व सुरक्षा को लेकर पुरी तरह से तत्पर है आप को कतई भी डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने घरेलू महिला हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी महिला घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार से परेशान अथवा प्रताड़ित है तो इसकी सूचना तत्काल १८१ नंबर पर सुचित करे फौरन उसकी हर प्रकार की सहायता सुनिश्चित की जायेगी इस दौरान उन्होंने विधालय परिवार को सुझाव दिया कि विधालय में एक शिकायत पेटिका लगाई जाय जिससे कि जो बच्चे अपने साथ घटित कोई समस्या से ग्रस्त हैं और वह बताने में संकोच कर रही हैं या भयभीत है तो वह अपनी बात लिखकर बिना अपना नाम पता लिखे शिकायत पेटिका में पत्र डाल दे उसके पश्चात विधालय परिवार उसको सुनिश्चित करे कि अगर वह समस्या विधालय तक ठीक हो जाता है तो सही बात अन्यथा उसे तत्काल पुलिस को सुचित करें जिससे कि समय रहते उस पर कार्रवाई हो सके। इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य संपत यादव, इलाकाई इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, दयाशंकर मौर्य के साथ ही विधालय के शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal