एक महीने में पोल से सटकर दूसरे बकरे की मौत वार्ड वासियों ने किया हंगामा

दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में एलटी लाइन की पोल से सटकर एक महीने में दूसरे बकरे की मौत होने से मंगलवार को वार्डवासियों ने जमकर हंगामा किया। वार्ड नंबर 2 निवासी लल्ला हरिजन पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ का बकरा 1 महीने पहले उसी पोल से सट कर मर गया था। वार्ड कमिश्नर विनोद मिश्रा द्वारा लाइनमैन शिव प्रकाश को बुलाकर लाइन दुरुस्त कराया गया और करंट उतरना बंद हो गया था। मंगलवार की सुबह एक बार फिर पोल में करंट उतरने से उसी लल्ला हरिजन का दूसरा बकरा भी उसमें चिपक गया और उसकी मौत हो गई। सैकड़ों की संख्या में वार्ड निवासी मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। घटना दोपहर 12:00 बजे की है। समाचार लिखे जाने तक वार्डवासी विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बताया जाता है की पोल से सटे जो मकान हैं उसमें किराएदार रहते हैं और समय-समय पर छत पर चढ़कर अपने तरीके से बिजली ठीक करने की कोशिश करते हैं जिससे पोल में करंट उतर आता है। संयोग की बात यह है कि महीने में दूसरी बार हुई इस घटना में बकरा जैसे जानवर की ही जान गई किसी आदमी की जान जाने पर जिम्मेदार कौन होता।

Translate »