दुद्धी । रविवार को राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल का दुद्धी क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जगह – जगह जोरदार स्वागत किया गया।सांसद काफिला करीब 12 बजे संकट मोचन मंदिर दुद्धी पहुँचा जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को जमकर स्वागत किया ।सांसद पकौड़ी लाल कोल अपना दल एस के दुद्धी विधायक हरिराम चेरों के साथ संकट मोचन मंदिर में बजरंग बली का दर्शन पूजन करने के बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए तो कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण ,अस्पताल में डॉक्टरों की समस्या सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया तो सांसद जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हैं कहा कि इस क्षेत्र में बोरा भर के समस्या है जिसका निस्तारण जल्द कराया जाएगा ।इस दौरान अपना दल एस वि स अध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा ,भाजपा जिला महामंत्री विपिन विहारी ,मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ,डी सी एफ अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि,मार्केटिंग सोसाइटी के चेयरमैन रामेश्वर राय, नपं चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि सहित अन्य अपना दल एस व भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
इनसेट –
सांसद के स्वागत के समय सड़क रही जाम ,लोग रहे परेशान
दुद्धी । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नव निर्वाचित सांसदों को बार – बार निर्देशित करने के बाद भी रविवार को नव निर्वाचित सांसद पकौड़ी लाल के स्वागत एवं मंदिर दर्शन पूजन के दौरान सड़कों पर गाड़िया खड़ी रही जिससे करीब आधे घंटे तक सड़क जाम में लोग फंसे रहे और नव निर्वाचित सांसद महोदय का कार्यकर्ता स्वागत करते रहे।क्योंकि नव निर्वाचित सांसद का रविवार को दुद्धी पहला दौरा था जहां उन्होंने सबसे पहले संकट मोचन मंदिर एवं माँ काली मंदिर दर्शन पूजन किया और कार्यकर्ताओं से मिले इस दौरान नेताओं की गाड़ियां सड़क पर खड़ी होने के कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम रही जबकि कोतवाली पुलिस खुद आगे आगे स्कोट कर रही थी।