
सैकड़ो ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
म्योरपुर रेंज परिसर में आयोजित की गई संगोष्टी
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर वन रेंज परिसर में बुधवार को वन विभाग के आयोजन में पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन उप प्राभागीय बनाधिकारी मनमोहन मिश्र के अध्यक्षता में किया गया।जिसमे वन कर्मियों और ग्रामीणों के साथ कस्बे के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।जिलापंचायत सदस्य मान सिंह और श्री मनमोहन ने सभी को पौध रोपण करने और उसे जीवित रखने का सांकल दिलाया और कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ से असंतुलन की स्थित भयावह हो रही है।आज पूरी दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस वायु प्रदूषण को लेकर मना रही है।बढ़ते ताप मान को वनों के सरक्षण और पौध रोपण के द्वारा काफी हद तक कम किया जा सकता है ।ए सी कभी विकल्प नही हो सकता।कहा कि हम सब की जिमेवारी है कि वनों को कटान अतिक्रमण से बचाये और अपना फर्ज निभाये।पर्यावरण कार्यकर्ता जगत भाई ने अधौगिक प्रदूषण से हो रहे स्वास्थ्य और हवा पानी मे असर की जानकारी दी और कहा कि हम सब को एक जुट होकर इसके लिए आगे आना होगा।राम देव तिवारी ,दीपक सिंह ने आह्वान किया कि सभी लोग हर साल 5 पौधे लगाए ।नारा दिया कि बचे करो कम पेड़ लगाओ हरदम।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal