दुद्धी(भीमकुमार) जिले में फ्लोराइड से प्रभावित 270 गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर आज ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधान व अधिकारियों के साथ बैठक किया। और जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधान व सिकरेट्री से कहा कि क्षेत्र में करीब 150 गांव ऐसे है जिस गांव में फ्लोराइड से लोग पीड़ित है जिनके पैर,हाथ और शरीर के अन्य भाग कुपोषित हो गया है। जिनके बहुत ऐसे गांव है जिसके यहाँ प्योरिट वाटर टैंक लगाएं गए है। पर ग्रामीणों को जानकारी की आवश्यकता है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण को शुद्ध पानी नही मिल पाता है। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लते को देखते हुए हमारी यह प्रयास है कि जिले के सभी तालाब की खुदाई किया जाए और बड़े तालाब को मनरेगा से बाहर की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए अन्य संसाधनों से कराई जाएगी। और समस्त गांव में रिबोर की कम तेजी से किया जा रहा है। जिसमे ग्राम प्रधान अपने अपने गांव को मजबूती से काम करे। और करीब 150 गांव में वाटर फिल्टर टैंक की व्यवस्था होनी है जिसमे हर गांव की रिपोर्ट समयानुसार से भेजें ताकि जल्द से जल्द कार्य किया जा सके। इस बैठक में सीडीओ,डीपीआरओ,डीडीओ, कृषि विभाग के अधिकारी के साथ दुद्धी बीडीओ सिकरेट्री व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।