तेज आंधी से फैली आग ने मचाई तबाही
सोनभद्र । सोनभद्र में एक तरफ बदला मौसम का मिजाज तो वही आकाशी बिजली के चमक तड़क के साथ-साथ तेज हवा और बूंदा बूंदी हो रही थी वही रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझीगांव गांव में अज्ञात कारणों से उमाकांत चौबे निवासी मझिगांव थाना रावटसगंज के घर के पास रखें भूसा और 2 खड़े ट्रैक्टर में आग की चिंगारी पहुंचने से जोरदार आग लग गई
आग में ट्रैक्टर और मरहे को जलते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हो गए और घर में ही रखे जनरेटर को स्टार्ट कर पानी का छिड़काव करते हुए आग में जलते हुए सामानों बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन तेज हवा होने के कारण आग धधकती चली गई ग्रामीणों ने आग पर काबू नहीं पाया वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना तत्काल 100 नंबर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां किसी प्रकार से आग पर काबू पाया है कोई हताहत होने की खबर नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal