चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) चोपन थाना क्षेत्र के चोपन नगर पंचायत में स्थित कांशीराम आवास इस वक्त नशे की लत भरे लोगों से परेशान हैं आए दिन नशेड़ी यहां उत्पात करते रहते हैं बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई ना के बराबर है
कहीं मारपीट तो कहीं गाली गलौज ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां काशीराम आवास में खड़ी एक बाइक रात्रि 2:00 बजे जलकर राख हो गई जब बाइक के मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उसने बताया कि काशीराम आवास में कई नशे की लत वाले लोग रह रहे हैं
जो गांजा और हीरोइन की लत में पागल हो गए जहां तहां नशे करते रहते हैं ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां सूत्रों की मानें तो रात 2:00 बजे 3 लोग संजय ,पिंटू तथा अवधेश पर परिजनों ने आरोप लगाया की तीनों रात गांजे की नशा कर रहे थे तभी अचानक बाइक में आग लग गई वाहन मालिक का आरोप है कि यह प्रायः दिन ऐसा करते रहते हैं विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट करने की बात भी करते हैं और इनके द्वारा नशा करने के बाद लगे चिंगारी से ही यह आग लगी है वहीं दूसरी ओर नगर पुरी तरह से नशेड़ियो से परेशान है वाहन मालिक वीरेंद्र राम नें इस की तहरीर चोपन थाने को दे दी है तथा कार्यवाही की इंतजार में है।
आपको बता दे कि वाहन मालिक नगर पंचायत चोपन में सफाई कर्मी भी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

