बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)सोनभद्र । बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजासरई मोड के पास मंगलवार की रात्रि अचानक किराने की दुकान मे आग लग गयी ,और धीरे धीरे आग पुरे कमरे मे फैल गयी।आग की लपट से दुकान मे रखा परचुन का सामान सहित फ्रिज भी जलकर खाक हो गया।
राजासरई मोड पर मंगलवार की रात्रि नधिरा गांव निवासी प्रदीप दुबे के किराने की दुकान मे सार्ट सर्किट से आग लग गयी ।आग से दुकान मे रखा हजारो रूपये के सामन जल कर खाक हो गया। धुआ उठता देख पडोसियों ने दुकान स्वामी को सुचना दिया, लेकिन आग ने अन्दर -अन्दर ही किराने के सामानो मे फैलकर विकराल रूप ले लिया था और दुकान मे रखा विस्कुट ,नमीकन,चावल ,चिप्स,कोल्ड ड्रिक्स, सहित नगद कुछ पैसा भी जलकर नष्ट हो गया था, किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबु पाया गया । वही अन्दाजा लगाया जा रहा है कि सार्ट सर्किट से आग लगा होगा।प्रदीप दुबे सालो से नधिरा गांव मे आपनी दुकान चला रहे है।घर उनका दुकान से एक किमी दुर है।रात्रि मे दुकान बन्द कर घर गये ।मध्य रात्रि दुकान के पडोसियों ने बताया कि दुकान से धुँआ निकल रहा है ,तत्काल परिवार जनो के साथ मौके पर पहुचे, लेकिन तब तक दुकान मे रखा सामान आधा से ज्यादा जलकर नष्ट हो गया है।सुचना पर पहुचे क्षेत्रिय लेखपाल ने भी मौके का जाच किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal