
हड़िया।हड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जगुआ सोंधा में नील गाय के आतंक से अब तक आधा दर्जन लोगों को घायल होने की खबर है। गांव के असिस्टेंट प्रोफेशर दिनेश कुमार यादव ने ग्रमीणों के मदद से किसी तरह नील गाय पर काबू पाया।बताते चले गांव के किसान अपनी फसल को लेकर तो पहले से परेशान थे।नील गायों का झुंड पहले से फसल को नष्ट कर रहा था नतीजतन किसान रहर,मटर,चना,मसूड़,मूंग,उतैला,उर्दी की बुवाई कमोवेश बन्द कर दिये है ।ग्रामीणों ने बताया कि हद पार करते हुये नील गाय बस्ती में बिना खौप का घूम रहे थे कि खेल रहे लोगो मे अजय यादव,राजेश यादव,दिनेश,अनिल यादव एवं पंकज को घायल कर दिया ।जिसकी सूचना 100 पर दी गयी है ।शीघ्र ही संबंधित अधिकारी से निजात मिलेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal