सोनभद्र। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद के लिए विपक्षी दलों और सत्ता पक्ष ने किले बन्दी अभी से शुरू कर दी है। एग्जिट पोल के बाद विपक्ष के ज्यादातर दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है जिसको लेकर महा गठबन्धन भी अपनी रणनीति बनाया हैं । सूबे की आखिरी 80 लोकसभा सुरक्षित सीट रावर्ट्सगंज का मतदान आखिरी चरण में सम्पन्न हुआ जिसके बाद स्थनीय गठबन्धन के नेताओ ने ईवीएम के साथ कोई छेड़खानी न हो इसको लेकर सतर्क निगाह बनाये हुए है।
आज गठबन्धन के नेताओ ने गणना स्थल राजकीय पालिटेक्नीक कालेज पहुच कर पुलिस अधीक्षक से वार्ता किया और पास में ही स्थित निजी भवन में बैठकर ईवीएम की निगरानी करने लगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मीडिया द्वारा जारी एग्जिट पोल के बाद केन्द्र और प्रदेश सरकार जिला प्रशासन की मदद से जो 20 लाख ईवीएम गायब है उनके माध्यम से घालमेल करने के फिराक में है। चुनाव सम्पन्न होने के बाद गाजीपुर और चन्दौली जिले में ईवीएम मशीन पहुची जिसे गठबन्धन के साथियों ने रोका ठीक उसी तरह रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भी सोनभद्र जिला प्रशासन ईवीएम में कोई बदलाव नही कर पाए इसलिए हम सभी साथी अपनी ड्यूटी दे रहे है। वही बसपा नेता बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी , समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के निर्देश राजकीय पालीटेक्निक कालेज पर पूरी निष्ठा के साथ डटे हुए है की ईवीएम में किसी प्रकार की छेड़खानी या अदला बदली प्रशासन न कर सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी यादव , सईद कुरैशी , आमिल बेग , हिदायत उल्ला खां , हरेराम गुप्ता , राणा सुभाष अम्बेडकर , इंद्रजीत यादव , गुड्डू खान , अशोक चौधरी समेत सपा , बसपा और रालोद के कार्यकर्ता राजकीय पालीटेक्निक पर डटे हुए है।