सोनभद्र।राबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर इस बार मुकाबला भाजपा एलायंस अपनादल व सपा-बसपा गठबंधन के बीच काटे का रहा। लेकिन अगर पूर्व की 16 लोकासभा में जीते हुए प्रत्यासियो पर नजर डाली जाए तो जिसकी लहर रही है उसी का प्रत्यासी जीत हासिल किया है।ऐसे में जहाँ ग्रामीण क्षेत्रो में भाजपा एलायंस की टक्कर सपा गठबंधन से देखने को मिला तो वही शहरी क्षेत्रों में भाजपा का जबरजस्त दबदबा देखने को मिला।
2014 राबर्ट्सगंज लोकासभा सीट पर हुए 54 प्रतिशत मतदान में भाजपा ने 23 प्रतिशत वोट पाकर जीत हासिल किया था तो वही 2019 के लोकासभा चुनाव में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है तो पूरी संभावना है कि भाजपा गठन्धन जीत हासिल कर सकता है।
वही राजनीतिक विश्लेषक शुभ्रांस शेखर ने बताया कि जनपद में हमेशा से ही लहर पर लोकासभा सीट गयी है ,यहां के मतदाता लोकासभा चुनाव में जातिगत समीकरण पर मतदान नही करते है ऐसे में अगर लहर की बात किया जाय तो मोदी की चल रही है।जिसपर यह कहा जा सकता है कि भाजपा एलायंस की जीत तय मानी जा रही है।