ब्रेकिंग
सोनभद्र। रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
रावर्ट्सगंज संसदीय सीट के लिए कुल 12 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में
सोनभद्र जिले में चुनाव के लिए कुल मतदाता 13 , 24, 990
पुरुष मतदाता – 7,15,444
महिला मतदाता – 6,09,506
मतदेय स्थल 1475 , मतदान केन्द्र 939 बनाये गए
चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए 28 जोनल मजिस्ट्रेट और 137 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए
481 बूथों को बनाया गया मॉडल बूथ
रावर्ट्सगंज संसदीय सीट में (चन्दौली जिले की चकिया विधान सभा शामिल है) कुल मतदाता – 16, 92, 508
महिला मतदाता – 7 , 81,132
पुरुष मतदाता – 9, 11, 331
थर्ड जेण्डर मतदाता – 45
दिव्यांग मतदाता – 9054
मतदेय स्थल – 1895
मतदान केन्द्र – 1259
सुरक्षा के लिए
13 हजार पुलिस बल शामिल
पैरामिलिट्री फोर्स बूथ पर स्वयं पहुच जाएंगी
ईवीएम सुरक्षा के लिए एक कम्पनी सीआरपीएफ लगाई गयी है
सोनभद्र जिले के चार राज्यो की सीमाओं पर 26 चेक पोस्ट बनाये गए है
सीमा पर उन्ही को प्रवेश दिया जाएगा जो मतदाता होंगे
186 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र है इन केंद्रों पर पैरामिलेट्री लगाई गई है
38 मतदान केन्द्र शैडो है जहाँ नेटवर्क नही है वहां 15 लोगो को अतरिक्त लगाया गया है
206 नक्सल प्रभावित बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गयी है