सोनभद्र । पतंजलि योगसमिति /भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज में चल रहे 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर में आज जिला प्रभारी रवि प्रकाश एवं महामंत्री सुनील के मार्गदर्शन में उपस्थित योग प्रशिक्षुओं का परीक्षा लिया गया।
जिसमें से लगभग सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए । शिविर में आज रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के तहसील प्रभारी हरि प्रसाद के द्वारा जल नेति व सूत नेति योगाभ्याश करके दिखाया गया और सभी को यह क्रिया करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया । शिविर का संचालन कर रही प्रतिभा सोनी व पूनम सोनी योग शिक्षिका के द्वारा योगाभ्याश कराया गया,
और योग के महत्वपूर्ण टिप्स बताये गए। प्रमुख योग शिक्षक मोहर देव के द्वारा योगाभ्यास कराया गया साथ ही सभी लोगों के देख- रेख में परीक्षा लिया गया ।युवा भारत के महामंत्री योगी संकटमोचन समेत सभी योगियों न नगर वासियों से अपील किया और उपस्थित योगियों को संकल्प दिलाया कि 19 मई को शत प्रतिशत मतदान कर भारत के प्रधानमंत्री के भाग्य का फैसला किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

