
सोनभद्र।सोनभद्र की रावर्ट्सगंज संसदीय सीट के अति दुरूह आदिवासी इलाके जुगैल में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनावी जनसभा अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के समर्थन में आदिवासियों की आराध्य जिरही देवी का गीत गा कर लोगो से वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शीला दीक्षित को सजा दिया है मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा कर। दिल्ली में आपका भी कोई रहता होगा तो पूछियेगा पन्द्रह साल मुख्यमंत्री रही है उनकी चर्चा सिर्फ 76 हजार करोड़ का घोटाला को लेकर है जो अब बुढ़वा में खुल रहा है मुझे बड़ा दुःख हुआ। शीला दीक्षित कांग्रेस की जिस नईया में सवार है वह देश को बांटने की बात करती है। हम दिल्ली में सात में से सात सीट जीत रहे है। पश्चिम बंगाल के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि वहां की जो स्थिति है आप सब देख रहे है इस देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है अभी तो चुनाव आयोग को अपना काम करना है । हम चुनाव आयोग से मांग कर रहे है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो नही तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान के तहत लोगो को सजा देना बहुत आवश्यक है। बताते चले कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का आखिरी रण का चक्रब्युह सभी दल तोड़ना चाहते है जिसको लेकर रावर्ट्सगंज संसदीय सीट पर अपनी ताकत झोंक दिया है जिसमे भाजपा ने सहयोगी दल अपना दल एस के प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा कर चुके है तो वही गठबन्धन की तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने तो कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने चुनावी सभा अपने प्रत्याशी के लिए किया । आज सोनभद्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रोड शो किया तो वही भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रावर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के ओबरा विधानसभा के अति दुरूह इलाके जुगैल में एक चुनावी जनसभा में आदिवासियों की आराध्य जिरही देवी का गीत (पचरा) सुना के अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा ।केजरी वाल पर तंज कसते हुये कहा कि जब जब चुनाव आता है अरविंद केजरीवाल अपने को थप्पड़ मरवा लेता है अब देखिए यह चर्चा गांव गांव में हो रही है। अरविंद केजरीवाल को 23 मई को जोरदार थप्पड़ लगने वाला है जिससे वह झनझना कर गिर जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि वहां की जो स्थिति है आप सब देख रहे है इस देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है अभी तो चुनाव आयोग को अपना काम करना है । हम चुनाव आयोग से मांग कर रहे है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो नही तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान के तहत लोगो को सजा देना बहुत आवश्यक है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal