मतदाताओं के हौसला और दृढ़ इच्छाशक्ति से मतदान प्रतिशत बढेगा जायेगा

सोनभद्र/दिनांक 15 मई, 2019। मतदाता जन जागरूकता को जिले के खनन पट्टा धारक जन आन्दोलन का रूप दें। बेहतर मतदान प्रतिशत खनन क्षेत्र में होने पर विधान सभा ओबरा का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, जिससे जिले का मतदान प्रतिशत बेहतर होगा, लिहाजा पिछले चुनाव के कम मतदान प्रतिषत के कलंक को मिटाने के लिए ओबरा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाना जरूरी है। हौसला और दृढ़ इच्छाशक्ति से ऊचें से ऊंचें मुकाम को हासिल किया जा सकता है। पट्टा धारकों व क्रशर संचालकों के उत्साह से भरोसा बढ़ रहा है कि आगामी 19 मई,2019 को होने वाले मतदान में मतदाताओं द्वारा अधिकाधिक मतदान किया जायेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के निमित्त मतदाता जागरूकता जिले के पट्टा धारकों व क्रशर संचालकों के साथ आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव में सोनभद्र जिले का मतदान प्रतिशत लगभग 54 प्रतिशत था, जिसमे ओबरा क्षेत्र का मतदान प्रतिषत काफी कम था। मतदान में ओबरा विधान सभा के मतदान प्रतिशत सुधरने से जिले के मतदान प्रतिशत पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर/अधिकाधिक मतदान कराने वाले पट्टा धारकों व क्रशर संचालकों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहाकि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ने से जिले के नागरिकांं का मान बढ़ेगा और लोकतंत्र भी मजबूत होगा।मतदाता जन जागरूकता पट्टा धारकों व क्रषर संचालकों के साथ आयोजित समारोह को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती, खान अधिकारी के0के0 राय, क्रशर संचालकगण आदि ने सम्बोधित करते हुए मतदाता जन जागरूकता को बढ़ावा देने सम्बन्धी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिले के पट्टा धारकों व क्रशर संचालकों सहित कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Translate »