रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सीएसआर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत आसपास की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्यूटीशियन एवं हेयर स्टाइल प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ अप्रैल माह में उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा किया गया था, जिसका समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण मंगलवार को किया गया।
मुख्य अतिथि उपस्थित वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा माधवी रमेश ने अपने संबोधन में महिलाओं को आत्म निर्भर बनने, अपने परिवार की सहायता करने, आत्म सम्मान की जिंदगी जीने तथा समाज में उचित स्थान पाने हेतु स्वरोजगार को आवश्यक बताया । उक्त कार्यक्रम में कुल 32 ग्रामीण महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) अजीत कुमार ने अपने संबोधन के जरिए सभी प्रतिभागी ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए पृत्साहित किया । सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद शुक्ला ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मंडल की मधु श्रीवास्तव, देबामित्रा सिंघाराय के साथ-साथ सरिता राय, संजु, उद्यमिता विकास संस्थान के वाराणसी केंद्र के प्रोग्राम अधिकारी आर बी मिश्रा उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

