सीएसआर रिहन्द और एस एस जी के द्वारा होनहार और गरीब बच्चों को कोचिंग की की जा रही व्यवस्था

रामजियावन गुप्ता

image

बीजपुर/सोनभद्र एनटीपीसी रिहंद नगर के सीएसआर विभाग  और एस एस जी के प्रयास से प्रतिभावन और गरीब बच्चों को बहुत ही कम लागत में  कोचिंग की शुरूआत होने जा रहा हैं। एसएसजी रिहंद ब्रान्च के अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम अपने अनुभवी शिक्षकों द्वारा कक्षा 11 व 12 के प्रतिभावान और गरीब बच्चे जो कि पैसे के चलते कोचिंग नही कर पाते हैं उनके लिये एनटीपीसी रिहंद के सीएसआर विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन 17 मई को किया गया हैं जो बच्चे  उस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें बहुत जी कम खर्च पर कोचिंग दी जायेगी और परीक्षा के फार्म एस एस जी सेंटर रिहंद पर उपलब्ध हैं । जो परीक्षार्थी उसमे भाग लेना चाहते वह आकर फार्म ले जा सकते हैं।

Translate »