सोनभद्र: मंगलवार को घोरावल में बीएसएफ के जवानों ने आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमण किया। लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है।
घोरावल विधानसभा क्षेत्र में ओदार तथा घोरावल में मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने भ्रमण किया। कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि घोरावल वर्नेबल केंद्र है। जहां पर पारदर्शिता पूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस तथा प्रशासन कटिबद्ध है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम मुकम्मल किए जा रहे हैं, तैयारियां जोरों पर है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली बीएसएफ भ्रमण में मंगलवार को पहला दिन है। घोरावल विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्नेबल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जहां पर सीआरपीएफ की तैनाती रहेगी। मतदान वेब कैमरे की नजर में होगा। क्रिटिकल मतदान केंद्रों को भी चिन्हित किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
