चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) सातवें व अंतिम चरण के जनपद में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु चोपन पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सीआरपीएफ को साथ लेकर सिंदुरिया,
हॉस्पिटल रोड,तथा नगर में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक एवं भय मुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की।लू के थपेड़ों के बिच चिलचिलाती धूप में कंधों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पूरे लाव लश्कर के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन प्रवीण कुमार सिंह ने जगह जगह रुक रुक कर लोगों से अपील भी किया साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में नहीं आने की बात भी कही उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या हो कोई डरा रहा हो या धमका रहा हो तत्काल इस बात की सुचना सी यू जी नंबर 9454 4042 75 पर दें ।इस मौके पर 148 वीं सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट ध्यान सिंह यादव, उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह, उप निरीक्षक विनीत सिंह ,सहित भारी संख्या में पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
